IND vs ENG Live Score: भारत की तूफानी शुरुआत, यशस्वी की आक्रामक बल्लेबाजी, इंग्लैंड ने 246 रन बनाए
यशस्वी जायसवाल - फोटो : सोशल मीडिया |
India vs England 1st Test Day 1 Cricket Match Live Score: India openers off to solid start vs England
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला टेस्ट आज से हैदराबाद में खेला जा रहा है। विराट कोहली शुरुआती दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं। निजी कारणों से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। साथ ही कोच द्रविड़ ने केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। ऐसे में केएस भरत को बतौर विशेषज्ञ विकेटकीपर प्लेइंग-11 में मौका दिया गया है। ध्रुव जुरेल को डेब्यू के लिए इंतजार करना होगा। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
Live Cricket Score Today IND vs ENG Test 2024 :IND vs ENG Live: भारत की तेज शुरुआत
भारत ने चार ओवर में 35 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 21 गेंद में 27 रन और रोहित शर्मा तीन गेंद में पांच रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।IND vs ENG Live: यशस्वी-रोहित क्रीज पर
यशस्वी ने भारत की पहली पारी की पहली ही गेंद पर चौका लगाया। उन्होंने मार्क वुड की गेंद पर स्क्वायर लेग में चौका जड़ा। यशस्वी के साथ फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर हैं।IND vs ENG Live: इंग्लैंड की पारी 246 रन पर खत्म
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की पहली पारी पहले दिन ही 246 रन पर खत्म हो गई। बेन स्टोक्स ने कप्तानी पारी खेली और 70 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए।इंग्लैंड की पहली पारी
इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही थी। जैक क्राउली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। एक वक्त 12वें ओवर में स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 55 रन था, इसके बाद 16वें ओवर में टीम ने तीन रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड का स्कोर 58 रन पर तीन विकेट हो गया। डकेट 35 रन और ओली पोप एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, क्राउली 20 रन बना सके। डकेट और क्राउली को अश्विन ने पवेलियन भेजा। वहीं, पोप को जडेजा ने आउट किया।
लंच तक इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 108 रन था। लंच के ठीक बाद बेयरस्टो और रूट आउट हो गए। अक्षर ने बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया। वह 37 रन बना सके। वहीं, जडेजा ने जो रूट को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराया। वह 60 गेंद में 29 रन बना सके। बेन फोक्स चार रन बनाकर अक्षर का दूसरा शिकार बने। वहीं, बुमराह ने भी विकेट का खाता खोलते हुए रेहान अहमद को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया।
इंग्लैंड को आठवां झटका जडेजा ने दिया। उन्होंने टॉम हार्टले को क्लीन बोल्ड किया। वहीं, अश्विन ने मार्क वुड और बुमराह ने स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी 246 रन पर समेट दी। आउट होने से पहले स्टोक्स ने 88 गेंद पर छह चौके और तीन छक्के की मदद से 70 रन बनाए। अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि बुमराह और अक्षर को दो-दो विकेट मिले।